रांची. नियोजन नीति को लेकर भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को भी भाजपा विधायकों ने 60-40 नाय चलतौ लिखा टी शर्ट पहनकर विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। भाजपा विधायक ‘60-40 नाय चलतौ’, ‘1932 की भेलो का नारा’ लगा रहे थे।
भाजपा विधायक भानु प्रताप ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। कैसे इस मामले पर राज्य में गतिरोध कायम रहे और युवा दर दर भटकते रहे, इसपर सरकार काम कर रही है। हमलोग मूख्यमंत्री से जवाब मांग रहे हैं, पर मूख्यमंत्री सदन में कान में इयरफोन लगाकर बैठते हैं, हंसते हैं और मुस्कुराते हैं।
वहीं बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ युवाओं को ठगने का काम कर रही है। यही वजह है कि अब युवाओं का आक्रोश चरम पर है। मुख्यमंत्री सारा दोष विपक्ष पर लगाने का काम कर रहे हैं। वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हम झारखंड के छात्रों को नौकरी देना चाहते हैं, यही वजह है कि मुख्यमंत्री नियोजन को लेकर इतने सजग हैं। बीजेपी के लोग मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।