Desk. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है। इस बीच राहुल गांधी और अडानी के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध में शामिल हुईं है।
वहीं राहुल गांधी को ‘अयोग्य’ ठहराए जाने के बाद शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में किसी सांसद या विधायक को किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उसकी योग्यता समाप्त होने के प्रावधानों को चुनौती दी गई है। इस याचिका में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8(3) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।
वहीं कल कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर देशव्यापी संकल्प सत्याग्रह किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी। इस सत्याग्रह में खड़के और प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल हुए थे।