बोकारो : गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुरा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजा बेड़ा स्थित ट्रांस ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वाटर प्लांट में मोटर पार्ट्स की चोरी कर रहे 2 अपराधियों को धर दबोचा। बाकी अन्य अपराधी रात्रि व अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा। घटनास्थल से चंद्रपुरा पुलिस ने दो चोर समेत दो मोटर पंप एवं एक टाटा वैन को जब्त कर थाने ले आई है। जिसके बाद गिरफ्तार दो चोर जरिडीह थाना क्षेत्र के खुटरी निवासी 23 वर्षीय सुनील कुमार बेसरा एवं दिलीप हेंब्रम को न्यायिक हिरासत तेनुघाट भेज दिया गया है।
चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने कहा कि बाकी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक कुलदीप महतो, हवलदार अमीर अहमद खान, सुनील कुमार एवं चालक सुशील कुमार सिंह शामिल थे।