Ramadan 2023 : इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस दौरान दुनियाभर से रमजान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक इमाम का वीडियो भी सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में इमाम को रमजान के मौके पर शाम को पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज़ पढ़ते देखा जा सकता है। उस दौरान कुछ ऐसा होता है कि अब लोग उस वक्त के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इमाम ने सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का जीता दिल
दरअसल, वीडियो में एक बिल्ली को तरावीह की नमाज के बीच में ही इमाम के पास आते देखा गया। जिसके बाद वह इमाम के ऊपर चढ़ने लगती है। अचानक सामने से आकर बिल्ली सीधे इमाम पर कूद जाती है। इसके बावजूद इमाम उससे डरते या फिर उसे दूर हटाने के बजाए बिल्ली को सहलाने लगते हैं। इसके साथ ही वह अपनी तरावीह की नमाज़ को पढ़ना जारी रखते हैं। नमाज पढ़ने के दौरान बिल्ली को प्यार से सहलाते इन इमाम ने सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है।
इमाम पर कूदी पिल्ली
वीडियो के सामने आने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहा है। जिसे ट्विटर पर @BinImad नाम के एक यूजर ने भी पोस्ट किया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फुटेज अल्जीरिया के बोर्ड्ज बू अरेरिड्ज का है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि इमाम तरावीह की नमाज पढ़ रहे थे, उसी समय एक बिल्ली उन पर कूद जाती है। लेकिन वह शांत रहते हैं और उसे प्यार करते हैं।
वीडियो को मिले 9 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो में जहां बिल्ली इमाम के कंधे पर बैठकर उनके चेहरे को निहारती है और फिर वह कंधे से कूद कर दूर चली भी जाती है। नमाज के दौरान इमाम के पास आई बिल्ली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 56 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देख बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स इसे फनी और बेहद प्यारा वीडियो बता रहे हैं।