नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में एक मौखिक समन भेजा है। उन्हें एजेंसी ने 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। लेकिन इस संबंध में सीबीआई ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है।
जानिए इंटरव्यू में क्या बोले थे सत्यपाल मलिक
बता दें कि हाल ही में एक निजी संस्था को सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कई मामलों पर खुलकर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया और सेना रक्षा मंत्रालय से पांच चॉपर की मांग की थी लेकिन तत्कालीन रक्षा मंत्री ने उपलब्ध नहीं कराया। उन्होंने कहा कि यदि सेना को 5 हेलिकॉप्टर मिल जाती तो शायद यह घटना नहीं घटती। इसके अलावा भी सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार को लेकर कई बात कही थी।
इन मामलों को लेकर सीबीआई ने बुलाया
एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें बुलाया है। मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था। सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी।
सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?
सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे दी गई रिपोर्ट के संबंध में सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहती है। वहीं एक न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उन्हें सीबीआई ने बीमा घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देने को लेकर नोटिस जारी किया है।
आरएसएस और बीजेपी नेता राम माधव क्या बोले थे मलिक?
हाल ही में मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस और बीजेपी नेता राम माधव स्कीम पास कराने के लिए उनके पास आए थे। इस पर माधव ने कहा था कि यह बात निराधार है। उन्होंने मलिक के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि आप प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। ऐसा करके सिर्फ आपको लोकप्रियता चाहिए है।