चांडिल थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में सोमवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जब कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। दिलीप गोराई अपने स्टूडियो को खोलने पहुंचे थे और उसी दौरान अपराधियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दिलीप गोराई को तुरंत जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में दिलीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि हर रोज की तरह दिलीप अपने स्टूडियो खोलने पहुंचे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।
फिलहाल, पुलिस इस पूरी घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना से भारी रोष है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।