रांची. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल समेत तीन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी की विशेष अदालत में आरोप तय किये गये हैं। तीनों के खिलाफ पीएमएलए एक्ट की धारा-3 और 4 के तहत ट्रायल चलेगा।
बता दें कि आरोप गठन से पूर्व पूजा सिंघल ने अदालत के समक्ष डिस्चार्ज पिटीशन फाइल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया थी। इसके बाद आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई हुई। फिलहाल पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी की विशेष अदालत में आरोप गठन किया गया है। इसके तहत पीएमएलए एक्ट की धारा-3 और 4 के तहत मुकदमा चलेगा।
बता दें कि खूंटी जिले में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने 6 मई 2022 को झारखंड की तात्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल सहित उनके करीबियों के कम से कम 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के कार्यालय और आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये की नगदी मिली थी। पूजा सिंघल के बैंक खाते में भी सैलरी से 1 करोड़ 41 लाख रुपये ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाईं।










