शिक्षा ही सामाजिक उन्नति का आधार है। राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे।
▪️सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करें।
▪️ राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें।
▪️ सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस विद्यालयों में 100% रिजल्ट हो, इस हेतु सभी आवश्यक प्रयास किया जाए ।
▪️ शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नही बरतें अधिकारी।
▪️ सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो यह सुनिश्चित करें अधिकारी।
▪️ 10वीं और 12वीं वर्ग की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस पर करें काम।
▪️ जिलों के उपायुक्त सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में मिल रही सभी सुविधाओं का निरंतर मोनिटरिंग करें। वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के अनुरूप अपग्रेड करें।
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री के निर्देश..
▪️ सिदो कान्हू क्लब की स्थापना लक्ष्य के अनुरूप हो इस निमित्त रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाएं।
▪️ राज्य के वैसे प्रखंड जहां खेल स्टेडियम स्वीकृत नहीं हुए हैं उन प्रखंडों में जमीन चिन्हित करें और स्टेडियम निर्माण कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
▪️ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लोगों को सरल और सुगमता पूर्वक मिले यह सुनिश्चित करें।
▪️ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत झारखंड के धार्मिक स्थलों को भी जोड़ें।