जमशेदपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सेल टैक्स ऑफिस के क्लर्क सुबोध कुमार सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक डेप्युटी कमिश्नर सेल टैक्स जमशेदपुर के कार्यालय के बड़ा बाबू सुबोध कुमार सिंह ने असेसमेंट डिमांड नोटिस जारी करने के लिये प्रतिवर्ष 10 हजार रु. के हिसाब से कुल 20 हजार रु. की मांग की थी. आवेदक की शिकायत के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय थाना जमशेदपुर कांड संख्या- 01/2023 धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत उन्हें हिरासत में लिया. ये जिले में एसीबी इस साल की पहली कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें: बिहार के शिक्षा मंत्री के फिर बिगड़े बोल, कहा ‘रामचरित मानस में थोड़ा कचरा’