रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेघालय के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री सोरेन ने नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री संगमा को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस क्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहां राज्यपाल फागू जी से मिलने का अवसर भी मिला। स्वर्गीय पीए संगमा जी और उनके परिवार के साथ हमारे लंबे संबंध रहे हैं। नई मेघालय सरकार को मेरी शुभकामनाएं।’
बता दें कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा आदिवासी समुदाय से आते हैं तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पीए संगमा के पुत्र हैं। हाल ही में हुए मेघायल विधानसभा चुनाव में उसकी पार्टी प्रदेश में बड़ी पार्टी के रूप में चुनी गयी। हांलाकि उन्हें स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। बीजेपी और सहयोगी दल के साथ सरकार का गठन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री के रूप कोमरड संगमा चुने गये।