रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संथाल में हैं। यहां उन्होंने बरहेट विधानसभा के भोगनाडीह में अमर शहीद सिद्धू कान्हू की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 156 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही कई सिद्धू कान्हू कृषि एंव वन उपज की शुरुआत की। वहीं कई पदों पर नियुक्त पत्र भी दिया गया।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम हेमंत समाज सुसार बैसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्रांति स्थल, पंचकठिया में शामिल हुए। सीएम ने शहीदों के जीवन का अनुकरण करने की बात कही। साथ ही सीएम अमर शहीद सिद्धो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह भी गये, जहां वीर शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और वंशजों को सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार रोजगार की दिशा में लगातार बढ़ रही है ये सिर्फ नियुक्ति नौकरी से नहीं स्वरोजगार, खेतीबाड़ी के लिये लोगों को सहायता पहुंचाई रही है। लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। सीएम ने कहा कि आज अधिकारी जनता के बीच जा रहे हैं, हर पंचायत में कोई ना कोई शिविर लगाई जा रही है, योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है, लेकिन एसी कमरों में बैठ अधिकारी खानापूर्ति कर देते थे।