पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। वहीं राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां भी की गई हैं। बता दें कि आज (22 अप्रैल) बिहार समेत देशभर में ईद मनाई जा रही है। सभी लोग एक-दूसरे से मिल बधाई दे रहे हैं।
‘कानून-व्यवस्था का रखें पूरा ख्याल’
ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज अता की। उन्होंने कहा, हम यहां 2006 से यहां आ रहे हैं। यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है। हम सबको बधाई देते हैं। सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाए।
सुपौल और भागलपुर में भी एक दूसरे से गले मिलकर दी बधाई
वहीं दूसरी ओर सुपौल सदर थाना के बसबिट्टी रोड स्थित बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। भारी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग इस मौके पर मौजूद थे। वहीं भागलपुर में लोगों द्वारा शनिवार को काफी हर्षाेल्लास व भाईचारे के साथ ईद उल फितर यानी मीठी ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह भागलपुर सहित पूरे जिले में ईद की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही बच्चे बूढ़े जवानों ने नए नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे। नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।
भागलपुर में हजारों की संख्या लोग सबसे पहले कर्णगढ़ के सीटीएस मैदान में नमाज अता की जहां विधायक अजीत शर्मा सहित कई समाजसेवी भी मौजूद थे। विधायक ने भी लोगों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दीं। हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।
नालंदा के अलग-अलग मस्जिदों मे नमाज अता की गई
नालंदा के अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अता की गई। नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही मस्जिद पहुंच रहे थे। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, शहर के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद समेत कई मस्जिद में नमाज अदा की गई, वहीं इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व को लेकर काफी रौनक देखा गया, मस्जिदों व दरगाहों में भी ईद की नमाज अदा करने की समय भी दे दी गई थी।