दरभंगा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के दिए नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार नहीं के बयान पर सुशील मोदी ने जमकर हमला किया। उन्होंने ललन सिंह को चुनौती देते हुए कहा की हिम्मत है तो पीएम उम्मीदवार नाम का घोषणा करें। कौन करेगा नरेंद्र मोदी का मुकाबला? यह तो पता चले। क्यों नाम की घोषणा से डर कर भाग रहे हैं। यह बातें सुशील मोदी ने भाजपा जिला इकाई द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए कहीं।
मुंशी वाली हो गई नीतीश की हैसियत
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार की हालत चंद्रबाबू नायडू से भी ज्यादा खराब होने वाली है। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी तो हैसियत मुंशी वाली हो गई है। कांग्रेस के बिहाफ में सभी को फोन करके मीटिंग में बुला रहे हैं। वह समझ रहे हैं कि मैं नेता हो गया हूं।
चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा नीतीश कुमार का हाल
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार का हाल चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा। वर्ष 2018 में चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए से समझौता तोड़कर इसी प्रकार विपक्षी एकता के प्रयास में लगे थे और जब 2019 में चुनाव हुआ तो 3 सीट पर सिमट गए और विधानसभा में 22 सीट पर सिमट कर रह गए।
सूचना देने वाला कभी नहीं हो सकता नेता
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सूचना देने वाले को यह गलतफहमी हो गई है कि वह नेता हो गया हैं। मेरे समझ से सूचना देने वाला कभी नेता नहीं हो सकता है। नेता तो राहुल गांधी और बाकी लोग हैं। आपको कौन पूछता है। आपके पास तो मात्र 44 एमएलए हैं। आपसे ज्यादा एमएलए तो ममता बनर्जी और केजरीवाल के पास है।
अब नीतीश कुमार की कोई भविष्य नहीं
वही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गलतफहमी हो गई है मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं। आज तक तो वो भाजपा और राजद के कंधे पर बैठकर मुख्यमंत्री बनते रहे हैं। अब उनका और उनकी पार्टी का दौर पूरा हो चुका है। अब उनका कोई भविष्य नहीं है।










