तपोवन मंदिर का सौंदर्यीकरणः रांची के निवारणरपुर स्थित तपोवन मंदिर का सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को शिलान्यास करेंगे. मंदिर के सात हजार वर्गमीटर के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. इसपर करीब 14.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कडरू से तपोवन तक आने वाले पुल का चौड़ीकरण किया जायेगा. पुल के दोनों तरफ हरमू नदी के किनारे सौ-सौ मीटर सीमेंट से ढालकर रास्ता बनाया जायेगा. आने वाले समय में मंदिर का वैकल्पिक मार्ग होगा.
मंदिर के पीछे खाली जमीन को पार्क के रुप में विकसित किया जायेगा. पार्क के चारों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. वहीं, मंदिर के सामने खाली मैदान के ऊपर से गुजरने वाले तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा. मंदिर के दोनों तरफ तोरणद्वार बनाये जायेंगे.