रांची: बीआईटी मेसरा के बीटोत्सव-23 के चौथे और अंतिम दिन मशहुर सिंगर पापोन ने समा बांधा. असम के इस बालीवुड सिंगर ने यूथ से जुड़े गानों की झड़ी लगा दी. जिसपर छात-छात्राएं जमकर थिरकीं. पापोन ने जीये क्यों… बुल्लेया जैसे गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. बीटोत्सव के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. IEEEE सोसाइटी ने कोडिंग कार्यक्रम ‘कोड क्लैश: बैटल ऑफ द ब्रेन’ का आयोजन किया. इसमें कोडिंग में छात्रों ने एक-दूसरे के साथ मुकाबला किया. बीआईटी की ‘द न्यूज एंड पब्लिकेशन’ सोसाइटी ने रैडलिब का आयोजन किया. इसमें 82 टीमों ने हिस्सा लिया. लगभग ढाई सौ लोगों की मौजूदगी रही. लियो क्लब ने ‘कनेक्ट द मैट्रिक्स’ का आयोजन किया. इसमें सौ टीमों ने हिस्सा लिया. डांस क्लब ने डांस सागा आयोजित किया इसमें बीआईटी मेसरा की टीम अनार्किस्ट और टीम जेनिथ तो गोस्सनर कॉलेज की टीम आरटीडी क्रू शामिल हुईं. बता दें की चार दिनों तक चले बीटोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.