Covid Case In India : भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। रविवार (2 अप्रैल) को भारत में कोरोना (Coronavirus) के 3,824 केस मिले हैं, जो 184 दिनों में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं। बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिलने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,22,605 हो गई। संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 पर पहुंच गई।
5 लोगों की गई जान
बीते 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली। साथ ही केरल में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और केस जोड़ा है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1।19 प्रतिशत दर्ज की गई। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 0।04 प्रतिशत है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98।77 प्रतिशत दर्ज की गई।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
देश में फिलहाल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल और महाराष्ट्र हैं। केरल में कोरोना के 4,953 सक्रिय मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 3,324 हैं। महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, सांगली, कोल्हापुर और सतारा में सबसे अधिक मामले मिल रहे हैं। गुजरात (2,294), कर्नाटक (1,259), दिल्ली (1,216), और हिमाचल प्रदेश (1,196) अन्य राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं।
इन्फ्लुएंजा के बीच बढ़े कोरोना केस
देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा मामलों के आंकड़ों में तेज वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों में भारत ने ताजा कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। हालांकि, चिकित्सा विशेषज्ञों और अधिकारियों ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और वैक्सीन के बूस्टर शॉट लेने चाहिए।