कोकीन तस्कर गिरफ्तारः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 11 करोड़ की कोकीन के साथ एक ब्राजीलियन यात्री को पकड़ा. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, नार्कोटिक्स पदार्थ निगल जाने के शक में दुबई के रास्ते साओ पाउओ से दिल्ली आ रहे यात्री को पकड़ा था.
मेडिकल जांच के दौरान उसके पेट से 82 कैप्सूल मिले. जिसमें, 752 ग्राम कोकीन होने की पुष्टि हुई. तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि आठ फरवरी को नाइजीरिया से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची एक महिला के बैग से 1.2 किलो कोकीन जब्त किया गया था. जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपया बतायी गयी थी.