डंडई प्रखंड कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से 13 मई को मतदान अवश्य करने का अपील किया गया। इस दौरान प्रखंड-सह-अंचल के पदाधिकारी/कर्मी, JSLPS के सभी पदाधिकारी/कर्मी, महिला समूह की दीदी, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
मतदाता जागरूकता रथ का स्वागत
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रथ का स्वागत भी किया गया। जिसके पश्चात मतदाता जागरूकता के नारों के साथ हार्ट बाजार, टोला में भ्रमण किया गया और मतदान करने की अपील की गई।