रांची. बरियातू में 8 साल के अपहृत मासूम शौर्य का शव मिल गया है। अपहरणकर्ताओं ने बेरहमी से मासूम की हत्या कर लालगुटवा तालाब में शव को फेंक दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
बता दें 3 मार्च को बच्चे का बरियातू थाना क्षेत्र से घर के पास अपहरण किया गया था। नगड़ी थाना क्षेत्र में जो अज्ञात बच्चे का शव मिला है, वो एदलहातु से अपहृत बच्चे का बताया जा रहा है।
देखिये मामले का पूरा वीडियो