रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद गिरिडीह के डुमरी विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसे में पर उपचुनाव कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उपचुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा की है।
बता दें कि विधानसभा सचिवालय से रिक्ति संबंधी चिट्ठी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजा गया था। जिसके बाद सीईओ के रवि कुमार ने उपचुनाव कराने की अनुशंसा भारत निर्वाचन आयोग से की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने झारखंड विधानसभा द्वारा भेजे गये अधिसूचना की प्रति संलग्न करते हुए इस सीट पर संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप उपचुनाव कराने का आग्रह भारत निर्वाचन आयोग से किया है।
छह माह के भीतर चुनाव कराने का प्रावधान
गौरतलब है कि निर्वाचन नियमावली के अनुसार, किसी भी विधानसभा की सीट के असमय, किसी भी वजह से खाली होने पर छह माह के भीतर, वहां उपचुनाव कराये जाने का प्रावधान है। जगरनाथ महतो का निधन 06 अप्रैल को चेन्नई के एमजीएम में इलाज के दौरान हो गया था। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी। ऐसे में इस साल 06 अक्टूबर से पहले उपचुनाव होना जरूरी है।