Desk. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद उन्हें फिलहाल घर में ही डॉक्टरों की देखरेख में क्वॉरेंटाइन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाये गये हैं।
वहीं, रक्षा मंत्रालय के अनुसार डॉक्टर्स ने राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाही दी है। राजनाथ सिंह दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 केस सामने आए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5% के ऊपर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे।