देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे। इस हादसे में 7 साल के बच्चे से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक की जान चली गई है। फिलहाल, मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।
शनिवार रात महाकुंभ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई। प्लेटफॉर्म 14 और 16 के बीच पुल पर भीड़ अनियंत्रित होने से सीढ़ियों पर खड़े लोग हादसे का शिकार हो गए। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन देरी के कारण यात्री प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर इकट्ठा हो गए थे। इसी दौरान एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान होते ही अधिक लोग उसकी ओर दौड़ पड़े, जिससे यह घटना घटी। रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और हल्के रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है ताकि भगदड़ के कारणों का पता लगाया जा सके। मृतकों में 12 महिलाएं और 4 बच्चों समेत कुल 18 लोग शामिल थे, जिनमें से अधिकांश बिहार के रहने वाले थे। इस दर्दनाक घटना ने कई परिवारों को शोक में डाल दिया है और प्रशासन इस घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।