रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शुक्रवार से हॉस्टल और सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र, अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है. पारा मेडिकल की छात्राओं को कैंपस में हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होने से किराए के मकान में रहना पड़ता है. इनका आरोप है कि बाहर रहने के दौरान कुछ लड़कों ने एक छात्रा का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.
पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी नहीं
छात्रों का कहना है कि उनकी रात की ड्यूटी लगा दी जाती है. जबकि पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी प्रबंधन की तरफ से नहीं दी जाती. ऐसी घटना कई बार हुई है जब अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में उनसे छिनतई और छेड़छाड़ की गई है. इधर, प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक ने अगले आदेश तक के लिये दूसरे वर्ष की कक्षाएं और प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, DRG के 3 अधिकारी शहीद