देवघर : राजकीय श्रवाणी मेला में कांवड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन भोले बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं। इस बीच देवघर पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस के द्वारा शिव भक्तों की जमकर सेवा की जा रही है। पुलिस की सेवा से खुश कांवड़िया भी फूले नहीं समा रहे हैं।
अमूमन पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आता ही रहता है। क्योंकि पुलिस आज की तारीख में अच्छे कार्यों के लिए नहीं बल्कि अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। आम आदमी की भी पुलिस के पति हमेशा यही धारणा होती है कि वह लोगों पर रौब गांठती है, डंडा चलाती है। लेकिन सावन का पवित्र महीना में देवघर में झारखंड पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है।
देवघर पुलिस आजकल कहीं बुजुर्ग लोगों को भीड़ से बचाते हुए सकुशल मंदिर से बाहर निकाल रही है, तो कहीं बाबा पर जलार्पण के लिए असहाय लोगों को गोद में उठाकर जलार्पण भी सुलभ तरीके से करा रही है। ये वे चंद तस्वीरें हैं जो पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने लाने वाली हैं। उसके ये कार्य उस छवि से ठीक उलट हैं जो उसकी कड़क तस्वीर सबके मन में बनी हुई है। पुलिस की मानवीय चेहरा की श्रद्धालु जमकर तारीफ कर रहे हैं और आशीर्वाद भी दे रहे हैं। बाबा नगरी में पुलिस कावडिड़यों की जमकर सेवा कर हैं और बोल बम के नारे से उनका उत्साह भी बढ़ा रहे हैं।