उप विकास आयुक्त ने अनाथ बच्चें-बच्चियों को सरकारी योजना से आच्छादित करने हेतु की पहल। बाल संरक्षण इकाई के स्पॉन्सरशिप स्किम के तहत दिलाई लाभ। उप विकास आयुक्त, गढ़वा राजेश कुमार राय ने बताया कि वें अपने खरौंधी प्रखंड भ्रमण के दौरान पूर्ण रूप से अनाथ दो परिवारों के बच्चें-बच्चियों से मिला, जिनके माता-पिता का स्वर्गवास एक दुर्घटना में हो गई थी। उन्होंने दोनों परिवारों के बच्चों से गहरी संवेदना दिखाते हुए सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य किया। अनाथ बच्चों क्रमशः खुशबू कुमारी एवं सुजीत प्रजापति, पिता- स्वo अनिल प्रजापति, माता- स्वo रीता देवी, ग्राम- बैतरी, खरौंधी की मृत्यु बिजली करंट की चपेट मे आ जाने से दिनांक- 01 जुलाई 2023 को हो गई थी।
कठिनाई का सामना
तब से उनके पालन-पोषण एवं रहने की व्यवस्था उनके चाचा के द्वारा की जा रही है। जबकि खरौंधी प्रखंड के ही खरौंधी निवासी एक अन्य परिवार की अनाथ बच्ची माया कुमारी, पिता- स्वo भोला राम, माता- स्वo जमूर्ति देवी की मृत्यु भी बिजली करंट की चपेट में आ जाने से दिनांक- 22 जुलाई 2022 को हो गई थी। माया कुमारी उच्च विद्यालय खरौंधी में अध्ययनरत है, जिसे पठन-पाठन व अन्य बुनियादी आवश्यकताओं में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
लाभान्वित कराने का कार्य किया
उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने उक्त अनाथ परिवार के बच्चों-बच्चियों को जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित कराने का कार्य किया। इस योजना के तहत लाभुकों को योजना स्वीकृति की तिथि से अगले तीन (03) वर्षों तक निर्बाध रूप से 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिसे आगे के 18 वर्ष की आयु तक दिया जा सकेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री राय द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में व्यक्तिगत रूप से अनाथ परिवारों के बच्चों को कलम, कॉपी, पुस्तक, बिस्किट व वस्त्र प्रदान किया गया।
साथ ही सरकार के द्वारा अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं जिनसे उन्हें लाभान्वित किया जा सके, उन योजनाओं से भी यथासंभव अच्छादित कराने की बात कही है। जिला बाल संरक्षण इकाई की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को प्रतिमाह 04 हज़ार रुपये प्रदान किये जायेंगे, जिसका उपयोग वे अपनी पढ़ाई-लिखाई व अन्य आवश्यक कार्यों में कर सकेंगे।