पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पार्टियों में प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा दर्जन भर लोग पाल के रखे हैं, लेकिन इसका दूर-दूर तक परिणाम बनने का दिखाई नहीं दे रहा है।
इफ्तार पार्टी का आयोजन पीड़ितों पर मरहम के बजाय नमक छिड़का
उन्होंने इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर निशाना साधा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में स्थिति है वैसे मैं इफ्तार पार्टी का आयोजन करना जले पर नमक छिड़कने जैसा है। बिहार के कई जिलों में जिस तरीके से घटनाएं हुई हैं, उससे अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं। जीवन यापन अभी ठीक से वहां के लोग शुरू नहीं कर पाए हैं। वैसे स्थिति में जश्न मनाना कहीं से उचित नहीं है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि जो लोग इससे प्रभावित हैं उन्हें जल्द से जल्द सहायता मिले और उन लोगों को सुरक्षा मिले।
..जदयू के बड़े नेताओं से पूछे राजद- उपेंद्र कुशवाहा
तेजस्वी यादव के ईडी पूछताछ पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के नेताओं को जदयू के नेताओं से पूछना चाहिए यह लोग जब हाईकोर्ट में जाकर हलफनामा दिया था और कहा था कि हाईकोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराई जाए तब सीबीआई जांच शुरू हुई थी। जेडीयू के जो बड़े नेता हैं उनसे सवाल राजद के नेताओं को करना चाहिए कि इन्हीं लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी।