रांची. मारवाड़ी भवन में 6 मार्च को रात में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सुप्रसिद्ध कवयित्री गौरी मिश्रा भी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान लोकमंचलाइव के डायरेक्टर राजीव सिंह ने गौरी मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं कवयित्री गौरी मिश्रा ने भी राजीव सिंह की तारीफ की। साथ ही उन्होंने लोकमंच परिवार को भी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कवयित्री गौरी मिश्ना ने स्वयं रचित कवित, ‘विघन जब भी कोई पड़ता मेरे आराम के रंग में,
मैं पहरों डूब जाती हूं तुम्हारे नाम के रंग में,
लगाया था जो राधा ने कभी कृष्णा के गालों पर,
रंगी है सारी दुनिया ही उसी घनश्याम के रंग में !!
रंगों के इस पर्व की आपको शुभकामना….’ सुनाई
प्रसिद्ध कवि अरुण जैमिनी और सुरेश अलबेला का स्वागत करते लोकमंचलाइव के डायरेक्टर राजीव सिंह
इस हास्य कवि सम्मेलन देश के कई नामी-गिरामी विख्यात कवि शामिल हो रहे हैं। इसमें सुप्रसिद्ध कवि में अरुण जैमिनी, सुरेश अलवेला, विनित चौहान, राव अजातशत्रु ,केसर देव मारवाड़ी कवयित्री गौरी मिश्रा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
रांची के मारवाड़ी भवन में यह आयोजन कवि सम्मेलन आयोजन समिति के द्वारा की जा रही है। बता दें राजधानी रांची शहर में फागुन शुरू होते ही होलियाना अंदाज शुरू हो जाता है। होली के माहौल में रंगना शुरू हो जाते हैं। इस क्रम सबसे पहले कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।