रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कारोबारी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार को कोर्ट से झटका लगा है। इस मामले में कारोबारी अमित अग्रवाल और राजीव कुमार की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो गयी है। ईडी की विशेष कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दी है। कोर्ट ने 27 मार्च को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि पिछले साल कोलकाता में अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ईडी ने राजीव और कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।