रांची- एनएसएस विंग और डिस्ट्रिक्ट TB सेल रांची के संयुक्त सौजन्य से 10 टीबी मरीजों को लगातार 6 माह तक फूड पैकेट वितरित करने के अभियान की शुरुआत की गई. इस योजना के क्रियान्वयन में पहल करने का श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को जाता है. इस अभियान की शुरुआत और 10 टीबी मरीजों के बीच फूड पैकेट को वितरित करते हुए कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि हमारे नियमित अकादमिक दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ समाज के ऐसे वर्गों के लिए जो अस्वस्थ है और जिन्हे सहायता की आवश्यकता है उनके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा अग्रणी रहा है और सकारात्मक सोच रखता आया है.
‘टीबी मुक्त बनेगा भारत’
डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना में आंशिक योगदान भी पूरे भारतवर्ष को टीबी मुक्त भारत बना देगा. उन्होंने कहा की उन्हें इस बात की खुशी है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को इस कार्य में अपनी आंशिक भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ हुआ. तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव नमिता सिंह ने वहां उपस्थित 10 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अभय कृष्ण सिंह, शमा सोनाली, विनय भरत, शालिनी लाल और शुचि बरवार के अलावा राज्य टीबी अधिकारी रंजीत प्रसाद और अमरेश चौधरी उपस्थित थे.