रांची. 2014 से तात्कालीन रांची कॉलेज और अब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के इतिहास विभाग में सेवा देने के उपरांत आज डॉ. कालिंदी कुमारी सेवानिवृत हो गई। इस अवधि में उन्होंने विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी, डीन सोशल साइंस, इतिहास की विभागाध्यक्ष और कॉमर्स की समन्वयक के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की।
आज उनके कार्यकाल के अंतिम दिवस पर कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य (कुलसचिव) डॉ. नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा, आशीष गुप्ता आदि ने उन्हें सम्मानित करते हुए आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व उन्हें इतिहास विभाग और कॉमर्स विभाग में उनको सम्मानित करते हुए भावभीनी बिदाई दी गई। मौके पर प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ. अशोक नाग, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अभय मिंज, डॉ. आई एन साहू, डॉ. अनुपम कुमार, तथा इतिहास और कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।