गिरिडीह. जिले में नशे की हालत में एक बेटे ने अपनी मां को टांगी से काटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालात में घर पहुंचने पर मां नाराज हुई और बेटे को डांट दिया। यह बेटे को नागवार गुजरी और उसने टांगी से वारकर मां की हत्या कर दी। घटना पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज की बतायी जा रही है।
वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है।