डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची मई में हिंदी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य को सम्मानित किया गया। प्रयोजन था, विगत दिनों किट्स, भुवनेश्वर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जान। यह अवार्ड डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को उनके लंबे शैक्षिक और जनसेवा की दिशा में योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विद्यार्थियों से अपने उदबोधन में कहा कि उस प्रतिष्ठित अवार्ड के उपरांत आज अपने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच , आपके हाथों सम्मानित होना एक अलग महत्व रखता है। उन्होंने कहा की एक गुरु और शिक्षक के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है कि उनके विधार्थी उन्हें अपना आदर्श मानकर जीवन में सफल हो। यही एक गुरु के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जैसा मायने रखता है।उन्होंने कहा कि उनका अपने संपूर्ण अकादमिक जीवन में यह प्रयास रहा है कि वह विद्यार्थियों के लिए गुरु होने के साथ उनके अभिभावक की भूमिका का निर्वहन करें इसके पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियांशु कुमार, डॉ मृत्युंजय कोयरी और डॉ जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के साथ कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और भारतीय आर्थिक परिषद के संयोजक डॉ अनिल कुमार ठाकुर को पुष्प गुच्छ और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियांशु कुमार ने किया। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।