रांची : आईएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने सेना के कब्जा वाले जमीन मामले में समन भेजा है। उन्हें 21 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस में हाजिर होना है जहां उनसे पूछताछ होगी। रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से इस मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ से कई अहम खुलासे होंगे।
13 अप्रैल को ईडी ने कई ठिकानों पर की थी छापेमारी
बता दें, 13 अप्रैल को ईडी ने बरियातू स्थित सेना के कब्जा वाली 4 एकड़ 55 डिसमिल जमीन मामले में रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के रांची स्थित सरकारी आवास और जमशेदपुर के आवास समेत राज्य के कई अंचलाधिकारियों और जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन के रांची में दीनदयाल नगर स्थित आवास और जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत मिलकित होटल के सामने लोंगिया एंक्लेव में फ्लैट पर ईडी ने दबिश दी थी। बता दें, IAS ऑफिसर छवि रंजन राज्य के तीसरे आईएएस ऑफिसर है जिसके आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। फिलहाल वे समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे राजधानी रांची के डीसी पद पर भी रह चुके है।
मामले में 7 लोगों को ईडी ने किया था गिरफ्तार
वहीं, जमीन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने 13 अप्रैल को ही देर रात बरंगाई अंचल के सीआई समेत 7 जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था इन सात लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप, रिम्स रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्निशीयन अफसर अली, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, जमीन कारोबारी तल्हा खान उर्फ सन्नी (अधिवक्ता का बेटा), जमीन कारोबारी फैयाज खान इसके साथ ही जमीन कारोबारी के साथ-साथ आपराधिक इतिहास रहे मोहम्मद सद्दाम के नाम शामिल है। इन सभी आरोपियों को 14 अप्रैल को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल भेज दिया गया था।
21 अप्रैल को ईडी दफ्तर में होना होगा हाजिर
मामले में सभी 7 आरोपियों को कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी की ओर से अधिवक्ता शिवकुमार काका ने अदालत में रिमांड पिटीशन फाइल करते हुए सभी अभियुक्तों से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, और कहा था कि मामले में जांच के लिए सभी से पूछताछ जरूरी है। जिसपर कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी। अब ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को समन भेजा है। और उन्हें 21 अप्रैल को ईडी दफ्तर में हाजिर होने के आदेश दिए है।