रांची : शहर के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने देश में शांति, तरक्की, सलामती और कौम की खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।
प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का त्यौहार ईद को लेकर ईदगाहों में बच्चों बूढों और नौजवानों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। यूं तो ईद का त्योहार को लेकर पूरा कौम ही उत्साहित था। बच्चे, युवा, वृद्ध, हर तबके के लोग अमीरी गरीबी ऊंच नीच के सारे भेद भाव को भुलाकर नमाज अदा करने ईदगाहों में पहुंचे और सामूहिक नमाज अदा की।
ईद की नमाज अदा कर ईदगाहों से बाहर निकल रहे लोग एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। ईद त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसे लेकर पुलिस महकमा भी काफी मुस्तैद दिखे।