नयी दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग
नयी दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. कराची में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-1736 में एक नाइजिरियन नागरिक साठ वर्षींय अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद इंडिगो के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मांगी. लेकिन, दुर्भाग्यवश, उड़ान के दौरान ही शख्स की मौक हो गयी. सीएए और एनआईएच के डॉक्टरों ने यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया. इधर, इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हमें दुख है कि फ्लाइट में बुर्जुग की मौत हो गयी. हमारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है.