विगत दिनों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में वेब प्लस सोल्यूशन प्रा. लिमिटेड के द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया के उपरांत विश्वविद्यालय के 9 विद्यार्थियों का चयन उपरोक्त संस्थान के लिए कंटेंट राइटर एंड एडिटर और टेलीसीरीज एक्जीक्यूटिव के पद पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों में सोनी कुमारी, अंशु कुमार राज, सुभाष चंद्र बानरा, सृष्टि कंवर, सुरभि राज, तुषार केशरी, रिया कुमारी, निधि कुमारी और अदिति रानी शामिल है।
मौके पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इन नए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए यह संदेश है कि जल्द ही आनेवाले दिनों में विश्वविद्यालय काफी व्यापक तौर पर यहां के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन करेगा ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने इन चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है आप जहां भी जायेंगे, अपने कार्य के साथ विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन करेंगे। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।