Desk. उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में फायरिंग हुई। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए आए दो बंदी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में दोनों कैदी घायल हो गये हैं। दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं ने गोली मारने वाले बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया, और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय से सटे दीवानी कोर्ट में जैसे ही आरोपी सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी पहुंचे तो उन पर पहले से तैयार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दीवानी कचहरी पहुंचे।
घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर है। वहीं पुलिस अधिकारी अभी हमलावरों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी हमलावरों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस पहले उनसे पूछताछ कर रही है।