रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है। रांची के कांके डैम के पास बन रहे अर्बन हाट में आज सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं अगलगी की सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।
वहीं आग की खबर लगते ही आसपास में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग बुझाने में दो-दो दमकल की गाड़ियां लगी हुई है।









