रांची: एसएसपी कौशल किशोर ने गुरुवार को पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. धुर्वा थाने के वर्तमान प्रभारी प्रवीण कुमार को नगर नियंत्रण कक्ष रांची भेजा गया है, जबकि तमाड़ के सीआई विमल नंदन सिंह धुर्वा थाने के नए प्रभारी बने हैं. राजकुमार यादव सीआई अनगड़ा से सदर पश्चिम बनाए गए हैं. प्रदीप मिंज को पुलिस केंद्र रांची से सीआई तमाड़ बनाया गया है. वहीं नीरज कुमार नगर नियंत्रण कक्ष से हटा कर अनगड़ा के नए अंचल निरीक्षक बनाए गए हैं.