राँची. राँची लोकसभा क्षेत्र के कलाकारों के संरक्षण एवं संवर्धन और मोटिवेशन के लिए पहली बार किसी सांसद द्वारा तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन राजधानी राँची में होने जा रहा है। राँची के सांसद संजय सेठ ने इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 से 7 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र स्थानीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रीय कलाकार के साथ साथ शास्त्रीय कलाकार को एक मंच पर लाने की कोशिश है, ताकि इनकी प्रतिभा समाज व लोगों के सामने वैश्विक पहचान मिल सके।
इस सांस्कृतिक महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार विद्यार्थी ना और आम आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं इसके लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं और नियम बनाए गए हैं। इस महोत्सव में जनजातीय समूह नृत्य, जनजाति इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता, सामूहिक लोकनृत्य, क्लासिकल नृत्य, फ्रीस्टाइल नृत्य, क्लासिकल वोकल सामूहिक गीत, लघु नाटिका सहित कुल 10 प्रकार की कलाओं को शामिल किया गया है।
इसमें भाग लेने के लिए आयु सीमा 15 से 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में अर्बन व रूलर कलाकार भाग ले सकेंगे। भाग लेने वाले कलाकारों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जो कि 20 मार्च से आरंभ होकर 10 अप्रैल तक चलेगा।