पूर्व वरिष्ठ IPS पदाधिकारी नगेंद्र चौधरी के आकस्मिक निधन पूरे पुलिस महक में में शोक की लहर है. बता दें कि 8 फरवरी को र्व IPS नगेंद्र चौधरी का निधन हो गया था. वो बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. नागेन्द्र चौधरी का चयन वर्ष -1986 में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हुआ था. अपने कार्यकाल के दौरान वो 1997 में पुलिस उपाधीक्षक जमशेदपुर, वर्ष 2001 में निगरानी विभाग, वर्ष 2002 में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सरायकेला ( खरसावा ) समेत कई पदों पर कार्यरत रहें हैं. 2009 में प्रोन्नति प्राप्त कर इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. इन्होंने 2019 में स्वैच्छिक सेवानिवृत प्राप्त किया. इनकी मृत्यु भारतीय पुलिस सेवा के परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर DG ट्रेनी अनुराग गुप्ता, ADG जैप प्रशांत सिंह, ADG वायरलेस आर.के.मलिक, एसपी एसटीएफ शैलेंद्र बर्नवाल, कमांडेंट जैप टीम धनंजय सिंह, कमांडेंट जैप-1 Y.S रमेश, पूर्व डीजीपी राजीव कुमार समेत पुलिस विभाग से जुड़े कई लोगों ने संवेदना प्रकट की.
इसे भी पढ़ें : कल पतरातू पहुंचेंगे G20 के मेहमान, खाने में मिलेंगे झारखंडी पकवान