चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना के देवगांव में शिक्षा के नाम पर बच्चों को दूसरे धर्म की पुस्तक दिए जाने और धर्मिक पाठ पढ़ाये जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जहां चक्रधरपुर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें तीन युवतियां एवं एक युवक शामिल है। हिरासत में लिए गए युवक युवतियां से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि देवगांव में तीन दिनों से कुछ युवक युवतियां शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य बताते हुए गांव के बीच बच्चों को पेन्सिल, पेन एवं कॉपी इत्यादि वितरण कर रहे थे। साथ ही युवकों द्वारा कहा गया था कि हम गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देंगे। इसे लेकर ग्रामीण राजी हो गए, और देवगांव के नीचे टोला के कोलसाई में गांव के बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दी। बुधवार शाम को ज़ब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तो कुछ लोगों की नजर पड़ी की बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें दी गई है। जिसमें धर्मिक बाते लिखी हुई थी। इससे स्थानीय ग्रामीण नाराज हो गए साथ ही इसकी जानकारी पंचायत के उप मुखिया संगीता सवाइयां एवं पुलिस को दी गई।