आज दिनांक- 24 दिसंबर 2023 को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्य रूप से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई, जिसमें ससमय मामलों के निष्पादन संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गयें।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायतवार आयोजित हो रहे शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की उपायुक्त, श्री जमुआर द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं अब तक हुए निष्पादन की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आमजनों की समस्याओं को निष्पादित करने के उपरांत ऑनलाइन पोर्टल पर अवश्य रूप से डेटा अप टू डेट करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा अबुआ आवास योजना पर विशेष जोर देते हुए योग्य लाभुकों से शिविर के माध्यम से आवेदन लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई एवं आवास का लाभ देने बातें कही गई। अबुआ आवास के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों में शेष पेंडिंग रहे आवेदनों का दिनांक- 28 दिसंबर 2023 तक पूर्ण रूप उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की बात कही। इसके अतिरिक्त शिविरों में अधिक से अधिक छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं यथा- गुरूजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, केसीसी, वनाधिकार पट्टा, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सर्वजन पेंशन, चिकित्सकीय सुविधाओं संबंधी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, कंबल वितरण, हेल्थ कैम्प, कृषि समेत अन्य योजनाओं के आवेदन का ससमय निष्पादन हेतु निदेशित किया।
उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा आगामी 24 जनवरी 2024 तक चलने वाले “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत गढ़वा जिला में इसके सफल आयोजन को लेकर भी सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एलईडी युक्त वाहन को रोस्टर अनुसार पंचायतों में रूट चार्ट के अनुसार आगमन पर इसके माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजनों को देना सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ एवं इससे जुड़े आमजनों को जागरूक करने हेतु पंचायत में स्वास्थ्य कैम्प, बैंक कैम्प, आपूर्ति कैम्प, कृषि कैम्प समेत अन्य विभागों को रोस्टर अनुसार पंचायत में कैम्प/स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। इन स्टॉल में लाभुकों को मुख्य रूप से भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं यथा- पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जन धन योजना, छात्रवृत्ति योजना समेत कुल 52 महत्वपूर्ण भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिलाने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की नियमित ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने हेतु पोर्टल पर डेटा अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को नीति आयोग अंतर्गत चलाई जा रही जल संग्रहण के विभिन्न इकाईयों के मररम्मति, पुनर्निर्माण, साफ-सफाई योजना की जानकारी से अवगत कराते हुए इसके अंतर्गत कार्यों को भी पूर्ण करने की बात कही गई।
इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार से प्राप्त निदेशों के आलोक में ससमय तैयारी को पूर्ण करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मतदाताओं से संबंधित फार्म 6, 7 एवं 8 अभी तक जहां-जहां पेंडिंग है, उन्हें पूर्ण करने की बात कही गई। साथ ही सुनिश्चित होने को कहा कि एक भी आवेदन अनिष्पादित नहीं रहे। उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में स्थल निरीक्षण करते हुए प्रत्येक बूथ का निरीक्षण प्रतिवेदन देने को कहा। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को स्वीप एक्टिविटीज, ईवीएम अवेयरनेस एक्टिविटीज कराने एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप बनाने की बात कही। पीवीटीजी समुदाय का 100% तक वोटर इनरोलमेंट वेरीफिकेशन कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका, नगर उंटारी, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपुर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सीएससी मैनेजर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थें।