गढ़वा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, रांची के निदेश के आलोक में आज 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूची के प्रकाशन पर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर मतदाता सूची/EPIC के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया पर हैशटैग #lamReadyToVote के साथ पोस्ट करने का महाअभियान चलाया गया। समय : 11.00 से 12.00 बजे तक एक घंटे का सोशल मीडिया महाअभियान से जुड़ने हेतु पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गयें, जहां मतदाताओं द्वारा अपने मतदाता सूची/Epic के साथ सेल्फी लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर जागरूक मतदाता होने का कार्य किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर ने भी अपने संबंधित स्थानीय पोलिंग बूथ संख्या- 117, Govt. Girls C.M. Excellence School, Garhwa (North) पर पहुंच कर अपने वोटर आई.डी./Epic के साथ सेल्फी ली तथा सोशल मीडिया ”X” पर हैशटैग #lamReadyToVote के साथ पोस्ट करने का महाअभियान चलाया। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं जागरूक मतदाता का फ़र्ज़ निभाने हेतु आमजनों से अपील की।