जिला नियोजनालय गढ़वा के बैनर तले SCA योजना अंतर्गत उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर के निदेशानुसार गढ़वा जिला में इच्छुक युवकों/युवतियों को स्व-रोजगार उन्नयन हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के द्वारा उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण कार्य के समाप्ति के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आज दिनांक- 07 अगस्त 2024 को उपायुक्त श्री जमुआर एवं उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा के हाथों समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए रोजगार एवं स्व-रोजगार से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई।]
कार्यक्रम में कुल 56 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए, जिसमें मौके पर सांकेतिक रूप से काजू कुमार, पुष्पा कुमारी, सुधा कुमारी, लाली कुमारी, काजल कुमारी, हर्ष कुमार आदि अभ्यर्थियों को उपायुक्त के हाथों प्रमाण-पत्र दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला नियोजन -सह- कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार, YP हिमांशु सहित अन्य लोग उपस्थित थें।