जिले में मतदान प्रतिशत दर बढ़ाने के उद्देश्य स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री बंशीधर नगर स्थित प्रखंड कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में सभी जन प्रतिनिधियों को सहयोग करने को कहा गया, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 मई 2024 को मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से उक्त मतदान की तिथि को सुबह 7:00 से संध्या 5:00 के बीच मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का अपील किया।
साथ ही उपस्थित सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अबकी बार 80% के पार मतदान का नारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिया गया है, जिसके तहत हम मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराना सुनिश्चित करें और गढ़वा जिला में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करें। वहीं बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान के लिए किए गए तैयारी की भी जानकारी सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी एवं मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी एवं मतदाताओं के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी, जिससे तेज धूप एवं गर्मी के बीच मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, शेड, रैंप, बैठने की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार बनाने समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई ताकि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को समस्या न हो। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए एवं अपनी बातों को रखा गया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपेक्षित सहयोग करने की बात कही गई। मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि चौपाल, गीत-नाट्य, नुकड़-नाटक, गीत-संगीत, रैली, रंगोली आदि अन्य लोकप्रिय माध्यमों से मतदाताओं को जोड़ते हुए उन्हें अपने वोट के अधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि आप सभी के वार्ड में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जरूर सहभागिता दर्ज कराएं, जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और प्रभावी ढंग से क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके।
आगे उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 7 मई को अपराह्न 6 बजे से 8 बजे तक #MainBhiElectionAmbassador सोशल मीडिया कैम्पेन का आयोजन किया गया है। उक्त अभियान में गढ़वा जिले के सभी स्कूल/कॉलेज के बच्चे, इंफ्लुएंसर, सेलेब्रिटी, एफपीओ, एफपीओ, एनएसएस, एनसीसी, नेहरु युवा केन्द्र, कर्मचारी संघ समेत जिले के आम नागरिक अवश्य भाग लें। इस बीच हर नागरिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन के महापर्व को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपने निर्वाचन कार्यों के डिजिटल कंटेंट को सोशल मीडिया पर उक्त समय के बीच अवश्य अपलोड करें और इस मुहिम का हिस्सा बने। साथ हीं अभियान से पूर्व बूथ अवेयरनेस ग्रुप की भी बैठक करें। साथ हीं इससे पूर्व भी मतदाता जागरूकता को लेकर किए गए कार्यों का पोस्ट को शेड्यूल करे, जिससे उक्त समय अवधि में अधिक से अधिक पोस्ट #MainbhiElectionAmbassador हैश टैग के साथ किया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से डीसीएलआर रंका-सह-स्वीप नोडल, प्रमेश कुमार कुशवाहा, डीसीएलआर श्री बंशीधर नगर सिल्वन्त कुमार भट्ट, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता समेत सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।