गढ़वा : जिले में विगत तीन दिनों से हो रहे भारी बारिश को देखते हुए आज उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के मंझिआंव, कांडी एवं केतार प्रखंड का दौरा किया। उक्त प्रखंड में पहुंच उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांडी प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित पुलिया के समीप डायवर्सन काटकर नहीं हटाए जाने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। जिसे अविलंब हटवाने हेतु निर्देश दिया गया।
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद डायवर्सन नही हटाया गया था, जिस कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई एवं उनके फसलों को नुकसान पहुंचा। जिसे देखते हुए उपायुक्त ने अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी को फसलों को हुए नुकसान का आकलन करते हुए प्रस्ताव जिला को भेजने का निर्देश दिया गया। जिससे अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
वहीं मंझिआंव एवं केतार प्रखंड में निरीक्षण के दौरान बारिश से अत्यधिक क्षति नही पाया गया। केवल एक-दो स्थानों पर घर गिरने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके आलोक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर अम्बेडकर आवास के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, संबंधित पंचायत सेवक, संबंधित पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।