आज मेराल प्रखंड में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पहुंचकर आमजनों की समस्याएं सुनी एवं ऑन द स्पॉट कई जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजनों को लाभ भी दिया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री के आगमन पर JSLPS की दीदीयों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए स्वागत गीत गाया गया। जिसके पश्चात माननीय मंत्री समेत उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी समेत अन्य मंचासीन जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल द्वारा माननीय मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिवादन किया गया। स्वागत भाषण देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने माननीय मंत्री समेत उपस्थित अन्य जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों का जनता दरबार में स्वागत किया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय आयोजित जनता दरबार के उद्देश्यों को भी आमजनों के समक्ष रखा।
प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में कई महत्वपूर्ण विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन भी लिए गए। इनमें मुख्य रूप से कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, जिला परिवहन विभाग, बाल विकास परियोजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। माननीय मंत्री द्वारा विभिन्न स्टॉल में प्राप्त होने वाले आवेदन का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया।
मंच से संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में आये सभी आमजनों एवं पदाधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार का आयोजन आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सुगमता पूर्वक उनतक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्वयं उनके प्रखंडों में आकर योजनाओं से उन्हें लाभान्वित होने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं लागू होती है, उसका पूरा-पूरा लाभ आमजनों तक नहीं पहुंच पाता है। यदि पंचायती राज सिस्टम अच्छे से कार्य करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। इसमें बेहतर सुधार के लिए उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि ठीक से कार्य करें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को बताते हुए आम जनों से कहा कि आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ही माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं क लाभ देने की मुहिम शुरू कर दी है। इसके लिए सभी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की बैठक कराई गई है। उन्होंने बताया की योजनाओं के संचालन एवं वितरण में अनियमितता बरतने वाले जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आए दिन सरकारी योजनाओं के संचालन में घूसखोरी की समस्या को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए बताया कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है उन्होंने लबों से किसी भी परिस्थिति में घोष नहीं देने की अपील की साथ ही संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारी से भी ऐसे कुकृत्य को बढ़ावा नहीं देने की हिदायत दी। घूसखोरी जैसी किसी भी प्रकार के शिकायत आने पर संबंधितों पर कठोरता कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा- सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा आवास् योजना आदि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का चर्चा करते हुए बताया कि इसके तहत कई जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित होते हुए अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में भी वर्तमान सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया गया। सर्वजन पेंशन योजना का लाभ बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के यथा- 50 साल से ऊपर की सभी जाति की महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 50 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों, विधवा, दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को पेंशन दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। म्यूटेशन करने की प्रक्रिया के तहत उन्होंने बताया कि म्यूटेशन करने की अवधि अधिकतम 90 दिनों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने म्यूटेशन की प्रक्रिया का समय करने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में बताया कि खुद का रोजगार सृजित करने हेतु सरकार योग्य लाभुकों को पर्याप्त ऋण मुहैया करा रही है जिस पर अधिकतम 5 लाख अथवा 40% की छूट दी जा रही है। उन्होंने बेरोजगार युवक, युवतियों से उक्त योजना से लाभान्वित होने हेतु अपील किया। उन्होंने आमजनों की सुविधा के लिए सभी सरकारी कार्यालयों एवं थानों में आगंतुकों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं उनके द्वारा दिए जाने वाले शिकायतों अथवा आवेदनों को सम्मान पूर्वक लेते हुए निराकरण करने का निर्देश दिया। मौके पर माननीय मंत्री द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है, जिसमें विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांगों के बीच कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले साइकिल एवं ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के कुल 114 सखी मंडल के दीदियों के बीच सांकेतिक रूप से सामुदायिक निवेश निधि के रूप में प्रदत्त राशि 57 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक पंकज कुमार को पोल्ट्री फार्म स्थापित करने हेतु 10 लाख 35 हजार रुपए का ऋण मुहैया कराया गया। इसके अतिरिक्त बिरसा आवास योजना के तहत लाभुक मालती देवी एवं सुषमा देवी को 1 लाख 21 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं के बीच अन्नप्राशन एवं गोदभराई जैसी रस्म पूरी की गई। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से मौके पर उपस्थित जागरूकता रथ को माननीय मंत्री श्री ठाकुर एवं उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा मंच से आमजनों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज इस जनता दरबार में सभी विभागों, जिसके अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है उनके पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए हैं तथा संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल के साथ जनता दरबार में लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी देने एवं उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को योजनाओं से साबित करने के उद्देश्य से सरकार स्वयं आपके द्वारा आई है। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि अपने-अपने समस्याओं के निदान एवं योजनाओं से लाभ लेने से संबंधित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा करें जिसका निदान शीघ्र गति से किया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि आमजनों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सभी थाने को शीघ्र कार्रवाई करने एवं शिकायतों को सम्मान पूर्वक दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने आमजनों को बताया कि थाने से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आप लोगों को नहीं हो, यह सुनिश्चित की जाती है।
कार्यक्रम में आए माननीय मंत्री श्री ठाकुर, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष व जिला स्तर के पदाधिकारियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यक्रम में आए आमजनों के लिए स्वागत भाषण प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल जागो महतो द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के समापन में रमना प्रखंड के जतपुरा में भीषण सड़क हादसे में पांच व्यक्तियों के आकस्मिक निधन हो जाने पर माननीय मंत्री द्वारा मृत आत्माओं की शांति हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ 1 मिनट का मौन धारण किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, सिविल सर्जन, डॉ० अशोक कुमार, डीएसडब्ल्युओ प्रमेश कुशवाहा, डीएसओ राम गोपाल पांडेय, डीपीओ संजीव कुमार सिंह, डीएओ शिवशंकर प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मेराल, संबंधित पंचायत के मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जिला एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मी समेत काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थें।