उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारी के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा एक एक कर अनुमण्डलवार समीक्षा बैठक किया जा रहा है। पिछले दिनों उन्होंने श्री बंशीधर नगर एवं गढ़वा अनुमंडल का समीक्षा कर निर्वाचन से जुड़े तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार आज भी समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में रंका अनुमंडल का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता, भलनरेबल मतदान केन्द्र /क्रिटिकल / नॉन क्रिटिकल मतदान केन्द्र, भलनरेबिलिटि मैपिंग, रूट चार्ट, बूथ अवेयरनेस, व्हील चेयर की आवश्यकता एवं उपलब्धता समेत अन्य विषयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लिया गया।
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक नाका की भी जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चेक नाका पर तैनात पुलिस के जवानों को सक्रिय रहकर हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। भलनरेबल मतदान केन्द्र /क्रिटिकल / नॉन क्रिटिकल मतदान केन्द्र, भलनरेबिलिटि मैपिंग को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अगले एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) फैसिलिटी के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया, जिससे मतदान के दिन पोलिंग पार्टी एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समय-समय पर स्वीप कोषांग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला कल्याण पदाधिकारी नीलेश मुर्मू समेत डीएसपी मुख्यालय, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल पदाधिकारी उपस्थित थे।