◆ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
◆ स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति नृत्य-गायन की मनमोहक प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टाऊन हॉल गढ़वा के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई स्थानीय स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गयें। नृत्य में राजकीयकृत हरिजन मध्य विद्यालय गढ़वा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा, आर.के. गोविन्द+2 उच्च विद्यालय, पीएम श्री वी.एच.एस. जाटा द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं ब्राइट फ्यूचर स्कूल एवं बीएसकेडी स्कूल द्वारा भी देशभक्ति थीम पर नृत्य प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा स्कूल मेराल, आर.के.सी.एम. बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा एवं ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल बेलचंपा द्वारा नृत्य का मंचन किया गया।
नृत्य के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किये गयें, जिनमे आरके पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल, शांति निवास उच्च विद्यालय, बी.एन.टी. पब्लिक स्कूल गढ़वा एवं शबनम गढ़वा द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान अतिथि कलाकारों के रूप में कई कलाकारों ने भी अपनी कर्णप्रिय गानों के साथ प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों ने गाने व नृत्य पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमां बांधी। सभी गायकों के सुर में सुर मिलाते हुए संगीतकार के तौर पर ढोलक वादक कुलदीप, पैड नाल वादक सुबोध कुमार व ऑर्गन पर अमित कुमार, तबला पर संजय कुमार एवं कीबोर्ड पर दिलीप कुमार ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। समस्त कार्यक्रम का संचालन संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी के निर्देशन में सम्पन्न कराई गई। नृत्य एवं गीत प्रस्तुति में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मंच पर आमंत्रित कर मोमेन्टो एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कलाकारों एवं कार्यक्रम के निर्देशन को भी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंच पर आमंत्रित कर मोमेन्टो एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें नृत्य में प्रथम स्थान बी०एस०के०डी स्कूल गढ़वा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मेराल ने प्राप्त किया। वहीं गीत में प्रथम स्थान ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल गढ़वा ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान बीएनटी सैंट मैरी स्कूल गढ़वा एवं तृतीय स्थान आर.के. पब्लिक स्कूल गढ़वा ने प्राप्त किया।
मंच से उपायुक्त ने सभी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज कि शिक्षा प्रणाली में पठन-पाठन के साथ एक्स्ट्रा कुरिकूलम के तहत गीत, संगीत, नृत्य व स्पीच डिलीवरी आदि गतिविधियों का कराना आवश्यक है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अपने संबोधन में गढ़वा को एक नए एवं आकर्षक तथा बड़ा ऑडिटोरियम निर्माण कराने की भी बात कही, जिससे जिला स्तर से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सरकारी गतिविधियों का भी संचालन हो सके। इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की भी घोषणा की गई।
उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में उक्त पदाधिकारी के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रज़ा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी कर्मी, स्थानीय कलाकार, विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे एवं काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थें।










